फतेहाबाद,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में वीरवार को दो दिवसीय खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुंभारभ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व व स्वस्थ रखने में खेलों के योगदान के बारे में बताया। शुरूआती क्रिकेट मैच इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व कम्पयूटर इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच हुआ, जिसमें छात्रों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इलैक्ट्रिकल के छात्रों ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 134 रन बनाये, इसके जवाब में कम्पयूटर के छात्र 60 रन पर ऑल आउट हो गये। मैन ऑफ दि मैच इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र गुरप्रीत रहा। जिन्होंने 8 छक्के और 4 चौकों के साथ 70 रन बनाये। इसके अलावा रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर मन्नू लाल, राजीव कुमार, बलवान सिंह, खेल प्रभारी रणबीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।