हिसार

अनाज मंडी में गेहूं की नहीं हो रही खरीद, किसानों ने ज्ञापन सौंपा

हिसार,
किसानों की गेहूं की अनाज मंडी में खरीद नहीं हो रही। किसान सभा ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में कमेटी के अधिकारी साहबराम, सचिव व सुपरवाईजर से मिले। उन्हें बताया गया कि गेहूं की खरीद नहीं हो रही। अधिकारियों ने कहा कि गेहूं का उठान नहीं हो रहा। मंडी के अंदर किसानों की फसल डलवाने के लिये जगह नहीं है। किसान सभा के जिला मुख्य सलाहकार राजकुमार ठोलेदार ने कहा कि अभी तो केवल 5 प्रतिशत फसल निकली है और उसका उठान नहीं हो रहा। जब पूरी फसल मंडी में आएगी तो किसानों के हालात बड़े खराब हो जाएंगे। पहले किसान खेत से घर फिर घर से मंडी और मंडी में उठान न होने के कारण वापिसी घर ले जाए और फिर मंडी लाने से वाहन किराये के रुप में मोटी राशि खर्च हो जाएगी।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी प्रशासन को चेतावनी दी कि समय पर फसल का उठान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरु किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सतबीर धायल, धर्मबीर ठोलेदार, वजीर सिंह, नफेसिंह थानेदार, संतलाल, रामफल, जयपाल सहरावत शामिल रहे।

Related posts

बंसीलाल बने किसान सभा की मोहब्बतपुर इकाई के प्रधान

आदमपुर : पति ने पुलिस से लगाई गुहार, मेरी पत्नी मेरे हवाले की जाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में फिर मिला एक कोरोना पाजिटिव, संख्या पहुंची 20