हिसार,
पत्रकार राजेश कुंडू पर संगीन धाराओं में दर्ज किये गये मुकदमे के विरोध में संयुक्त किसान-मजदूर मोर्चा ने आज क्रांतिमान पार्क में एकत्र होकर सभा की। सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने की। सभा में सभी वक्ताओं ने पत्रकार पर दर्ज मुकदमें की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि एक पत्रकार को सच बोलने की सजा सरकार मुकदमा बनाकर दे रही है। पार्क में सभा करने के बाद सैंकड़ों किसान, मजदूर व महिलाएं प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचे। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि अगर सरकार ने 72 घंटे के अंदर पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा वापिस नहीं तो लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, सामदत्त शर्मा, कुलदीप हुड्डा, उदय सिंह जमावड़ी, विकास सीसर, संदीप सिवाच, कुलदीप खरड़, बलबीर नम्बरदार पाबड़ा, राजकुमार ठोलेदार, वजीर सिंह, राजेश सरपंच पाबड़ा, सुरेन्द्र पूर्व सरपंच पाबड़ा, धर्मबीर ठोलेदार, राजीव पातड़, पूनम पातड़, शकुंतला जाखड़, दिनेश सिवाच, धौला जेवरा, रोहतास राजली, श्रद्धानंद प्रधान, ऋषिकेश, राजू भगत, नरेश, हवासिंह आदि ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार ओच्छे हथकंडे न अपनाये तथा पत्रकार व किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापिस ले अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।