हिसार

हौंटिया 23 को एचएयू में देगा सांकेतिक धरना : प्रधान

कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की बैठक प्रधान दिनेश कुमार राड़ की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई। बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
संघ के प्रधान दिनेश कुमार राड़ ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सभी कर्मचारियों को साथ लेकर चलते हुए उनकी जायज मांगों को प्रशासन से मिलकर पूरा करवाना है, इसके लिए गत दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन को संघ की ओर से एक मांगपत्र भी दिया गया था, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों पर कोई सकारात्मक कदम न उठाने के विरोध में रोषस्वरूप संघ की ओर से विश्वविद्यालय में 23 अपै्रल को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे का सांकेनिक धरना दिया जाएगा। यह धरना विश्वविद्यालय में 9 स्थानों पर दिया जाएगा जिसमें सभी कॉलेज व मुख्य प्रशासनिक भवन शामिल होंगे।
संघ के महासचिव रामपाल ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय सप्ताह लागू करवाने, कर्मचारियों को समय पर ए.सी.पी. का लाभ दिलाने, समय पर वेतन वृद्धि दिलवाने, पदोन्नति की समय सीमा और उनके नियमों में उचित बदलाव, नवनियुक्त लिपिकों की एलएस/एचएस परीक्षा की अनुमति दिलाने, केशलैस इलाज की सुविधा, वेतन विसंगतियों, विभिन्न विभागों में एक कर्मचारी की दो जगह ड्यूटी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।
धरने के बाद आम सभा में बनेगी रणनीति
संघ के प्रधान दिनेश कुमार राड़ ने बताया कि सांकेतिक धरने के उपरांत प्रशासनिक भवन के सामने एक आम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशासन द्वारा मांगों को लेकर उचित कदम न उठाने को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन ने कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो संघ कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान तुलसी चौटाला, उपप्रधान रामकीर्तन, महासचिव रामपाल, संयुक्त सचिव भगवानदास शर्मा, सचिव रामस्वरूप, सुभाष शर्मा, सुनील कुमार, कुलदीप डाबड़ा, कोषाध्यक्ष रमेश कांटीवाल, इंद्र सिंह, सुरेंद्र, सुंदर, देशराज, कंवल, कुलदीप, सतीश भोला, हरीराम, सचिन दूहन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Related posts

अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार :अस्पताल का डीईओ, बैंक कर्मचारी, बाप—बेटा—बेटी सहित 10 मिले कोरोना पॉजिटिव

किसानों के समर्थन में युवाओं ने किया प्रदर्शन, युवाओं का जत्था 3 को पहुंचेगा दिल्ली

Jeewan Aadhar Editor Desk