हिसार

आदमपुर में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, 75 ने लगवाई वैक्सिन

आदमपुर (मोहित)
आदमपुर नागरिक अस्पताल के अंतर्गत मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आदमपुर क्षेत्र में 11 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट आने पर 3 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। इससे पहले भी आदमपुर क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में इस समय टोटल कोरोना पॉजिटिव के 23 मरीज आदमपुर क्षेत्र में है।

आदमपुर नागरिक अस्पताल के डॉ. द्वारकानाथ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन करे ताकि हम व हमारा परिवार स्वस्थ रहे। डॉ. द्वारका ने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करे और बार-बार हाथों को धोकर समाज और अपने आप को सुरक्षित रखना है। वहीं एसएमओ डॉ. स्नेहलता जिंदल ने बताया कि आदमपुर नागरिक अस्पताल में 14 अप्रैल तक वैक्सिन का महाअभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग सरकारी अस्पताल में आकर नि:शुल्क वैक्सिन लगवा सकते हैं। इस दौरान केवल आधार कार्ड अपने साथ लाना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में टीकाकरण किया गया जिसमें 75 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

Related posts

अग्रोहा धाम में हनुमान जयन्ती का कार्यक्रम व जरनल बॉडी मीटिग रद्द : बजरंग गर्ग

बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का दिल दीवाना लगता है…..

जलघर के तल को पक्का करने में लीपापोती, दलदल के ऊपर ही बनाया जा रहा जलघर तलहटी का फर्श : हिन्दुस्तानी