हिसार

कवर्ड पेयजल नहर की सफाई के लिए हिन्दुस्तानी ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा पत्र

हिसार,
‘जागो मानव-बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को पत्र सौंपकर सातरोड़ से महाबीर कालोनी जलघर तक आने वाली पेयजल नहर की सफाई करवाने, उसके टूटे पत्थरों को ठीक करने व दरारों आदि को ठीक करने संबंधी मांग उठाई है।
राजेश हिन्दुस्तानी ने आयुक्त को बताया कि पिछले 3 वर्षों से बड़ी सातरोड़ गांव से सेक्टर 1-4, सूर्य नगर, राजीव नगर, शांति नगर से महावीर कालोनी जलघर तक आने वाली पेयजल नहर की सफाई सफाई नहीं हुई। इस नहर के पत्थर हटाकर इसकी सफाई की जाए क्योंकि फिलहाल नहर बंद है और सफाई का काम आसानी से हो जाएगा और समय भी कम लगेगा। उन्होंने बताया कि पेयजल नहर में कई जगह पत्थर टूटे हुए हैं और दरारें हैं जहां से उसमें गंदगी मिल रही है और लोग उसमें धार्मिक सामग्री आदि डाल रहे हैं। उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए। इसके साथ कवर पेयजल नाले के ऊपर से लोग वाहन चलाकर आते हैं जिससे उसके जल्द टूटने की आशंका बनी हुई। इन वाहनों पर भी रोक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में पहले भी कई अधिकारियों, नेताओं को पत्र सौंप चुके हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अत: इस संबंध में बिना देरी के कार्यवाही की जाए ताकि समय रहते नहर की सफाई व रिपेयर हो सके।

Related posts

रिश्ता था चाचा—भतीजी का..8 माह तक नाबालिग की आबरु लूट बन गया शैतान

मदद ने रेलवे स्टेशन पर शराबी युवक से तंग महिला को छुड़वाया

डा. दलबीर सिंह सैनी को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान