हिसार

ब्लेड वाले तारों में फंसकर घायल हो रहे है बेजुबान पशु

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव खैरमपुर में शुक्रवार को ब्लेड वाले तारों में उलझकर एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही जीव रक्षा समिति के जिला उपप्रधान कृष्ण राड़ व राजपाल खदाव गौशाला के चिकित्सक को साथ लेकर पहुंचे और मरहम पट्टी व टांके आदि लगाकर गाय को बचाया। जीव रक्षकों ने बताया कि गांव खैरमपुर व आसपास के गांवों में किसानों ने आवारा और जंगली पशुओं से अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए ब्लेड वाले तार लगा रखे हैं। इन तारों में फंसकर आए दिन पशु व गोवंश घायल हो रहे हैं तथा कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
पहले पुलिस रिपोर्ट करो फिर करेंगे उपचार
ब्लेड वाले तार से घायल गाय के उपचार के लिए जब जीव रक्षकों ने सरकारी पशु चिकित्सक से संपर्क किया तो उन्होंने पहले पुलिस में रिपोर्ट देने की बात कहते हुए बाद में उपचार करने को कहा। जिससे ग्रामीणों व जीव रक्षकों में लापरवाह चिकित्सक के प्रति रोष देखा जा रहा है। ग्रामीण सुभाष, विजय, सुधीर, नवीन, नरेश, विनोद, मुकेश आदि ने बताया कि गांव में दर्जनों आवारा गोवंश रहते हैं। प्रशासन ने गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय बनाया है। यहां पर डॉक्टर तैनात है, लेकिन वे ड्यूटी से नदारद रहते है जब कोई घटना घटती है तो चिकित्सक मौके पर आते ही नही है। खैरमपुर गांव के पशु चिकित्सक के न मिलने पर जब आदमपुर के पशु चिकित्सक श्रीभगवान को फोन किया गया तो उन्होंने पहले पुलिस रिपोर्ट करवाने की बात कही। गंभीर रूप से घायल गाय का खून बहता देख आदमपुर गौशाला से चिकित्सक ले जाकर गाय का उपचार किया गया। जीव रक्षकों ने जिला प्रशासन से ऐसे लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोई बड़ा नाम तीर्थ स्थल पर आये तो स्वागत : नरषोतम

हरियाणा रोडवेज मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की बैठक आयोजित

आदमपुर ने कहा लाडो, बेस्ट ऑफ लक

Jeewan Aadhar Editor Desk