हरियाणा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित

चंडीगढ़,
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला लेते हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि जबकि 12वीं की परीक्षा अभी टाल दी गई है। इससे पहले बुधवार को सीबीएसई ने ऐसा ही फैंसला लिया था।

20 अप्रैल से होनी थी हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं
प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) नियमित और स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाएं अगले हफ्ते से होनी थी। सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से और सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होनील थी। कोरोना को देखते हुए इस बार ये परीक्षाएं तीन घंटे की बजाय ढाई घंटे की की गई थी। परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंने थे।

Related posts

हत्या मामले में रामपाल की पेशी आज

एसी ट्रक में कर रहे थे गौ तस्करी, रोकने पर की फायरिंग

हिसार हादसा अपडेट : पिता को आए हार्ट अटैक के चलते तेज चला रहे थे गाड़ी, पिता, 2 पुत्र व चाचा की हुई मौत