हरियाणा

हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, रात की शादी पर लगी रोक

चंडीगढ़,
हरियाणा में कोरोना ने विकराल रुप धारण कर लिया है। नए केसों के साथ मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी डीसी, एसपी और सिविल सर्जन के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने सैंपलिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के साथ एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है, राज्य में फिलहाल समुचित मात्रा में बैड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि शादी समारोह रात की बजाय दिन में किए जाएं। नवरात्रों के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम भी दिन में हों। मैदान में होने वाले शादी समारोह में आउटडोर में 200 और इंडोर में 50 लोगों की अनुमति होगी। वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।

Related posts

‘अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन’ ने सरकारी स्कूलों में शुरु किया वितीय साक्षरता प्रोग्राम

Jeewan Aadhar Editor Desk

छात्र संघ चुनावों में माननीय उच्च न्यायालय का दखल

सीआईए टीम पर फायरिंग, टीम इंचार्ज की मौत—बदमाश काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk