सन सिटी परिसर में लगाया जाएगा वैक्सीनेशन कैंप
हिसार,
रोटरी क्लब हिसार व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 18 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित सनसिटी में निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। रोटरी क्लब हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ 18 अप्रैल को प्रात: 9:30 बजे सीएमओ डॉ. रत्ना भारती करेंगी। इस कैंप में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए रोटरी हिसार के सदस्यों ने लोगों से संपर्क अभियान चलाया हुआ है। कैंप में पहुंचने वाले लोगों के लिए भी रोटरी क्लब हिसार द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
मोहित गुप्ता ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन भी इसके लिए पूरी तत्परता दिखा रहा है और लोगों को कोरोना की बचाव के उपायों के साथ-साथ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मोहित गुप्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन करवाकर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी को हल्के में न लें, प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें और घर से बाहर कम निकलें। इसके अलावा अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।