हिसार

आदमपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 11 मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
आदमपुर में रविवार को बड़ा विस्फोट देखने को मिला। एक दिन में यहां 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चौकान्ने वाली बात यह है कि इनमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आदमपुर क्षेत्र में 8 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट आने पर 11 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें 3 विद्यार्थी, 3 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है। इससे पहले भी आदमपुर क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके ​हैं। ऐसे में इस समय टोटल कोरोना पॉजिटिव के 19 मरीज आदमपुर क्षेत्र में है। इनमें से 2 अस्पताल में है जबकि अन्य अपने—अपने घरों में ही आइसोलेट किए गए है।

डा.द्वाराकानाथ ने कहा कि कोरोना वायरस एकबार फिर से सक्रिय हो चुका है। ऐसे में मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करके और बार—बार हाथों को धोकर समाज को सेफ रखना है। वहीं डा. स्नेहलता ने बताया कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वैक्सिन का महाअभियान चलाया गया है। इस दौरान 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग सरकारी अस्पताल में आकर नि:शुल्क वैक्सिन लगवा सकते हैं। इस दौरान केवल आधार कार्ड अपने साथ लाना है।

Related posts

चेयरमैन रॉकी मित्तल ने जरूरतमंदों की मदद करने वालों पर फूलों की वर्षा कर बढ़ाया उनका हौसला

नाबालिग चोर ने साईकिल चुराई, बेचने का किया प्रयास, सीसीटीवी कैमरों में कैद

चीफ इंजीनियर ने किया ढंढूर डंपिंग साइट का निरीक्षण, एक माह में शुरू होगा कार्य