आदमपुर,
प्रणामी मिशन के प्रमुख संत सदानंद जी महाराज के 22 अप्रैल के आदमपुर में होने वाले सत्संग कार्यक्रम में बदलाव आया है। उक्त जानकारी देते हुए बहन सरिता सचदेवा ने बताया कि जवाहर नगर में गोल टंकी वाली गली में रामचंद्र प्रणामी के आवास पर होने वाला सत्संग शाम के स्थान पर सुबह 9 बजे आयोजित होगा। 21 अप्रैल (आज रात) को सेठ गोपी राम धर्मशाला के पास माडल टाउन में नितिन कथूरिया के आवास पर होने वाला सत्संग शाम को साढ़े छह बजे बजे ही आयोजित होगा। दोनों सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गुरुवर को दूर से ही प्रणाम करना है। इसके अलावा सभी को मास्क लगाकर आना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करना है। दोनों सत्संग स्थल पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।