वैन्टीलेटर सुविधा से सुसज्जित आदमपुर क्षेत्र का पहला अस्पताल होगा एसएल मिण्डा मेमोरियल अस्पताल
आदमपुर,
गांव बगला स्थित एसएल मिण्डा मैमोरियल अस्पताल में अब वेंटिलेटर की सुविधा भी आरंभ हो गई। मिंडा अस्पताल आदमपुर क्षेत्र का पहला ऐसा अस्पताल होगा जिसमें तमाम सुविधाओं के साथ साथ अब वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।अस्पताल के सीओओ राकेश झा ने बताया कि इस अत्याधुनिक वेंटिलेटर में व्यस्क, बच्चे एवं नवजात शिशु को भी इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आसपास के गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हृदय रोग, जहर पीड़ित, सांसों की तकलीफ, फेफड़ों से संबंधित बीमारी में इसका जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त होगा। राकेश झा ने बताया कि हाल के दिनों में आ रही वेंटिलेटर की जरूरत को देखते हुए यह कदम अस्पताल प्रबंधन द्वारा उठाया गया है ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को विकट समस्याओं में आसपास ही सभी सुविधा मिल आये और किसी भी व्यक्ति की जान ना जाने पाये। इस मौके पर डाॅ. आरएन श्रीवास्तव, डाॅ. पीसी अवस्थी, डाॅ. मीनू गोयल एवं सोनू कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।