हिसार

आदमपुर: सरकार का आदेश भीड़-भाड़ वाले बाजार हो बंद, पुलिस ने करवा दी पूरी मंडी बंद

आदमपुर (अग्रवाल)
सरकार व जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दुकानें बंद करने का आदेश दिया। लेकिन पुलिस ने सायरन बजाते हुए शहर में भ्रमण किया और अनेक दुकानों को बंद करवाया। अधिकतर लोगों ने जहां 6 बजते ही दुकानें बंद कर ली, वहीं कुछ लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठे रहे। प्रदेश सहित जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार व प्रशासन ने प्रतिदिन शाम छह बजे से जिले की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस प्रतिबंध का पालन करवाने के लिए शाम 6 बजते ही आदमपुर के बाजारों में पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने वाहनों में कस्बे का भ्रमण करते हुए अनेक दुकानों को बंद करवाया। पुलिस को देखते ही लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। शाम साढ़े 6 बजे तक शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य मार्केट की दुकानें बंद हो गई थी।

आदमपुर में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजार से लेकर गली-कूचों तक की दुकानों को बंद करवा दिया। जबकि सरकार के आदेश केवल भीड़ वाले बाजारों का था। बता दें, आदमपुर में लेडिज मार्केट, क्रांति चैक, मेन बाजार, बोगा मंडी, सब्जी मंडी, एडिशनल मंडी, बस स्टैंड रोड, आटो मार्केट व आनाज मंडी को छोड़कर कहीं भी भीड़ देखने को नहीं मिलती। जवाहर नगर की दुकानें अकसर ग्राहकों की बाट जोहती रहती है। इसी प्रकार कपड़ा मार्केट, रेती-क्रेशर मार्केट, लोहा मंडी, गली मौहल्लों की दुकानों में भीड़ न के बराबर रहती है। लेकिन आज पहले दिन पुलिस ने सभी को एक ही हंटर से हांक कर बंद करवा दिया।

Related posts

24 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 5282 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहुल गांधी जींद उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आ रहे : कुमारी शैलजा