हिसार

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र में कोविड टीकाकरण का आयोजन, 361 लोगों को लगाई वैक्सीन

हिसार,
शहर के के मोहल्ला ज्योतिपुरा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। डॉ. रत्ना भारती सीएमओ के मार्गदर्शन में सिविल हस्पताल की डॉ. मोनिका बांगा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक 361 लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। यह सभी 45 वर्ष से ऊपर के थे। टीका लगने के पश्चात उन्हें आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा गया। डॉ. आरपी गिलोत्रा व डॉ. आरके नैनवाल ने भी टीका लगवाया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनीता भी उपस्थित थीं।
केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके रमेश कुमारी ने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया व बताया कि अप्रैल माह के हर रविवार को राजयोग केंद्र में टीका लगाया जाएगा। उन्होंने हिसारवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और सभी से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने व कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने इस शिविर में सहयोग करने पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती का आभार जताया। सुभाष छाबड़ा, अशोक ग्रोवर, हेमंत व डॉ. सोमप्रकाश ने व्यवस्था प्रबंधन में सिविल हस्पताल टीम की सहायता की। इस अवसर पर पंकज, हिमांशु व वंदना भी मौजूद थे। सिविल अस्पताल की ओर से रेखा, सपना व मिल्टन भाई आदि उपस्थित थे।

Related posts

नगर की समस्याओं बारे 27 को मेयर से मिलेगा नागरिक मंच

9 अप्रैल 2019 : जानें मंगलवार का राशिफल

लिटिल बडस प्ले स्कूल के वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने समां बांधा

Jeewan Aadhar Editor Desk