हिसार

जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने आदमपुर को सैनिटाइज, व्यापार मंडल धर्मशाला में स्थापित किया कोविड हेल्प कक्ष

आदमपुर,
कोरोना महामारी के बीच जैन तेरापंथ युवक परिषद् लगातार आदमपुरवासियों की मदद करने में लगा हुआ है। महामारी को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ—साथ परिषद् लोगों को फेसशिल्ड, मास्क, हैंड सैनिटाइजर,घर सफाई के लिए सॉल्यूशन, दवाईयां, आक्सीजन के साथ—साथ जरुरतमंदों को खाना भी दे रही है।

परिषद् के सूर्यकांत जैन ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से लगातार आदमपुर शहर को सैनिटाइज करने का अभियान राजेश गर्ग, अमन जयकुमार बंसल व अनूप बंसल की टीम चला रही है। यह टीम अब तक अनाज मंडी, माडल टाउन, एडिशनल मंडी, बोगा मंडी, मेन बाजार, क्रांति चौक व जवाहर नगर का कुछ क्षेत्र सैनिटाइज कर चुकी है। इसके अलावा फेसशिल्ड, मास्क, हैंड सैनिटाइजर,घर सफाई के लिए सॉल्यूशन, दवाईयां तथा आक्सीजन की आवश्यकता वाले लोग जैन तेरापंथ भवन से किसी भी समय आकर नि:शुल्क ले सकते है।
वहीं परिषद् द्वारा सोमनाथ गुप्ता, सुभाष देवराज जैन व अमित राधेश्याम पूरी टीम के साथ व्यापार मंडल धर्मशाला में डेस्ट लगाकर बैठे हैं। किसी प्रकार की कोई मदद लेने के लिए आमजन यहां सम्पर्क कर सकता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति केवल अपना घर सैनिटाइज करवाना चाहता है तो वह भी परिषद् द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है।

Related posts

सांसद चौटाला न्याय युद्ध में परिवर्तन का करेंगे शंखनाद: डा.सांगवान

जनता कर्फ्यू : आदमपुर में ऐतिहासिक बंद, पहली बार दिखी बंद में एकता

Jeewan Aadhar Editor Desk

धन्य है वो जिनका जीवन धर्म के रंग में रंग चुका है: कुमारी सिद्धी