हिसार

आदमपुर में बड़ा कोरोना विस्फोट—मिले 32 संक्रमित, गांवों में 30 पॉजिटिव

आदमपुर,
कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके लिए काफी हद तक लोगों की लापरवाही भी जिम्मेवार है। प्रशासन की सख्ताई के बाद भी लोग बिना मास्क के घुमते नजर आ रहे हैं। इसके चलते आदमपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन—प्रदिन बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 28 अप्रैल को आदमपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोल टंकी के पास 50 वर्षीय प्राइवेट जॉब कर्मचारी, माडल टाउन में हाउस नम्बर 12 में गृहणी, हाउस नम्बर 2 में 36 वर्षीय युवक, बिश्नोई मंदिर के पास मकान नम्बर 180 में 16 वर्षीय छात्र, मेन बाजार में 46 वर्षीय गृहणी, 24 वर्षीय युवक, जवाहर नगर में हाउस नम्बर 2756 में 52 वर्षीय युवक, गोल टंकी के पास 30 व 35 वर्षीय गृहणी व 11 साल का बच्चा, 7 व 10 साल की बच्ची, 61 वर्षीय बुजुर्ग, गुरुद्वारा वाली गली में 13 वर्षीय छात्र, नरेश चक्की वाली गली में 69 वर्षीय बुजुर्ग, 21 वर्षीय छात्रा, 42 वर्षीय गृहणी, 10 वर्षीय छात्रा, हाउस नम्बर 116 में 35 वर्षीय गृहणी, कीर्ति नगर में 29 साल का युवक, बोगा मंडी हाउस नम्बर 1716 में 42 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय छात्र, शिव मंदिर के पास 32 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय युवक, रविदास नगर में 55 वर्षीय महिला, भादू कॉलोनी में 25 वर्षीय युवक, दूर्गा कॉलोनी में 36 वर्षीय युवक, शिव कॉलोनी में ब्राह्मण धर्मशाला के पास 49 वर्षीय व्यक्ति, एफजीएम कॉलेज में मकान नम्बर 2 में 47 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय गृहणी तथा कॉलेज में ही 26 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिला हैं।

वहीं गांव आदमपुर में 34 व 36 वर्षीय किसान, खारा बरवाला में 25 वर्षीय छात्रा, किशनगढ़ में मकान नम्बर 121 में 30 वर्षीय गृहणी,चूलि बागडियान में 30 वर्षीय किसान, चूली कलां में 39 वर्षीय किसान, महलसरा में 43 वर्षीय गृहणी, ढोभी में 29 वर्षीय गृहणी, सारंगपुर में 45 वर्षीय किसान,सदलपुर में 62, 58 व 33 वर्षीय किसान, ढ़ाणी भोडिया 27 वर्षीय युवक, मोड़ाखेड़ा में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 47 वर्षीय गृहणी व 11 वर्षीय छात्रा, मोहब्बतपुर में 62 वर्षीय किसान,ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 59, 44, 34 व 28 वर्षीय महिला, 60 व 30 वर्षीय पुरुष, दड़ौली में 14 वर्षीय छात्रा,मलापुर में 42 वर्षीय युवक,ढ़ाणी खैरमपुर में 46 वर्षीय युवक, सीसवाल में 44 व 46 वर्षीय किसान, ढ़ाणी सीसवाल में 14 वर्षीय छात्र तथा भाणा में 35 वर्षीय किसान कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related posts

स्वर्णकार संघ ने एडीसी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया कर्मशाला की दीवार तोड़कर रास्ता निकालने का विरोध

गेहूं पर किसानों को 300 रुपए बोनस दे सरकार : योगेश सिहाग