हिसार

आदमपुर : कोरोना के चलते 65 वर्षीय महिला का निधन

आदमपुर,
आदमपुर खंड के गांव खैरमपुर में कोविड—19 के संक्रमण ने एक गृहणी की जान ले ली। महिला कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बिमारियों से भी पीड़ित थी। उनकी मौत की पुष्टि 29 अप्रैल को कोविड पोर्टल पर की गई। हिसार जिले में 29 अप्रैल को 6 लोगों का निधन कोरोना संक्रमण से हुआ है। मृतकों में रावलवास कलां, पेटवाड व गंगवा का बुजुर्ग, वकील कॉलोनी हांसी व खैरमपुर की बुजुर्ग महिला व ऋषि नगर की 43 वर्षीय गृहणी शामिल है।

स्वास्थ विभाग के अनुसार खैरमपुर की 65 वर्षीय फूलपति कोविड—19 से संक्रमित होने के बाद 9 अप्रैल से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट थी। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार को 1 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कर दिया गया।

Related posts

श्रीश्याम गौशाला का 10वां वार्षिक महोत्सव 11 को

हिसार से जुड़ी स्मृतियों को सदैव याद रखूंगा : मीणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में कर रही काम: वित्तमंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk