हिसार

आदमपुर : 6 अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर को भेजा जाएगा शाे काॅज नाेटिस

आदमपुर,
नगरपालिका बनने के साथ ही आदमपुर में अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई आरंभ हो गई है। डीटीपी विभाग ने आदमपुर में भी खारा बरवाला राेड सहित कस्बे में नई काटी जा रही छह काॅलाेनियाें काे चिह्नित किया है। अवैध रूप से बनाई जा रही काॅलाेनी के मालिकाें काे नाेटिस भेजे जाएंगे। इसके बाद यदि काॅलाेनाइजराें ने निर्माण नहीं हटाए ताे यहां डीटीपी की टीम कार्रवाई करेगी। इसका खर्च की काॅलाेनाइजर पर डाला जाएगा। आदमपुर में डीटीपी विभाग ने खारा बरवाला रोड स्थित कीर्ति नगर एक्सटेंशन, कीर्ति नगर पार्ट टू, रानी बाग पार्ट टू, माया नगर, ईश्वर नगर, व सदलपुर राेड पर व्यापार कुंज की पहचान अवैध कॉलोनी के रुप में की है।

आदमपुर के नपा बनाए जाने का नाेटिफिकेशन 28 जून 2021 काे हाे चुका है। इसके बाद डीटीपी विभाग ने यहां बगैर लाइसेंस के काटी जा रही काॅलाेनियां की सूची तैयार करनी शुरू कर दी थी। विभाग की तरफ से प्रथम चरण में सभी काॅलाेनाइजर काे शाे काॅज नाेटिस भेजा जाएगा। सीनियर डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि आदमपुर में अब बगैर लाइसेंस के काॅलाेनी नहीं काटी जा सकती है। प्रथम चरण में यहां नई बन रही काॅलाेनियाें की सूची तैयार करवाई जा रही है। इन सभी काे नाेटिस दिए जाएंगे।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सलमान खान प्रकरण के दोनों गवाह होंगे सम्मानित,बिश्नोई सभा ने बैठक में लिए कई अहम निर्णय

अग्रोहा शक्तिपीठ में स्वतंत्रता सेनानी सीताराम चाचान ‘अग्रवाल’ की प्रतिमा का अनावरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ