हिसार

आदमपुर : शानदार गुरुवार! केवल 1 छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, गांवों का हाल बुरा

आदमपुर,
गुरुवार को आदमपुर में गुरु की रहमत की वर्षा हुई और काफी दिनों बाद केवल एक ही कोरोना संक्रमित मरीज मिला। हालांकि आसपास के गांवों में 13 मरीज मिले, लेकिन ये संख्या पिछले कुछ दिनों में काफी कम हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आदमपुर में आनाज मंडी में 23 वर्षीय छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है।

वहीं गांव आदमपुर में 24,50 व 47 वर्षीय किसान, खारा बरवाला में 56 वर्षीय गृहणी, किशनगढ़ में 17 वर्षीय छात्रा, सीसवाल में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालीरावण में 24 वर्षीय छात्र, 60 वर्षीय गृहणी, दड़ौली में 25 वर्षीय छात्र, मोहब्ब्तपुर में 29 वर्षीय किसान, ढोभी में 28 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, ढ़ाणी ढोभी में 23 वर्षीय किसान तथा भोडिया बिश्नोइयान में 34 वर्षीय किसान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related posts

घर से मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दे रहे डॉ. तरुण छाबड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk

छात्रा तमन्ना ने बनाया वेस्ट से बेस्ट, प्राचार्या ने की सराहना

कम गहराई में दबाई गई नई पेयजल पाइप लाइन टूटी