हिसार

आदमपुर : शानदार गुरुवार! केवल 1 छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, गांवों का हाल बुरा

आदमपुर,
गुरुवार को आदमपुर में गुरु की रहमत की वर्षा हुई और काफी दिनों बाद केवल एक ही कोरोना संक्रमित मरीज मिला। हालांकि आसपास के गांवों में 13 मरीज मिले, लेकिन ये संख्या पिछले कुछ दिनों में काफी कम हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आदमपुर में आनाज मंडी में 23 वर्षीय छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है।

वहीं गांव आदमपुर में 24,50 व 47 वर्षीय किसान, खारा बरवाला में 56 वर्षीय गृहणी, किशनगढ़ में 17 वर्षीय छात्रा, सीसवाल में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालीरावण में 24 वर्षीय छात्र, 60 वर्षीय गृहणी, दड़ौली में 25 वर्षीय छात्र, मोहब्ब्तपुर में 29 वर्षीय किसान, ढोभी में 28 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, ढ़ाणी ढोभी में 23 वर्षीय किसान तथा भोडिया बिश्नोइयान में 34 वर्षीय किसान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related posts

एएचपीसी वर्कर यूनियन की इकाई का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, सुरेन्द्र फौजी पुन: प्रधान बने

16 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी खली, किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk