देश

नंदीग्राम संग्राम ममता बनर्जी 1956 वोट से हारी

नंदीग्राम,
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है। टीएमसी यहां 210 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच अब हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी। इस हाईप्रोफाइल सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हारी हुई है। ममता बनर्जी को बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने 1956 वोटों से हराया है।

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच आखिरी राउंड तक जंग चली। शुरुआती राउंड में शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी राउंड्स में ममता ने बाजी पलटने की कोशिश भी की, लेकिन अंत में हार ही नसीब हुई।
7 मार्च को जीवन आधार में की गई ज्योतिष भविष्यवाणी हुई स्टीक—पढ़े
नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही थी, जहां एक अप्रैल को 88 फीसदी मतदान हुआ था। यहां पर टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने थे। लेफ्ट से मीनाक्षी मुखर्जी मैदान में थी।

इस सीट को जीतने के लिए ममता और शुभेंदु ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, यह सीट लंबे समय तक लेफ्ट के पास रही है।

Related posts

कश्मीर: आतंकेियों के शवों को आज दफनाया जायेगा

शहीद औरंगजेब के घर पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

पूर्व सीएम की पुत्रवधु को भेजे जा रहे है अश्लील मैसेज