सेवा के आगे गौण हुआ महामारी का भय, अलग-अलग सूचनाओं पर चार घायल व बीमार गायों का किया उपचार
हिसार,
लॉकडाउन और कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में भी गौपुत्र सेना के गौसेवा कार्य जारी हैं। शहर में अलग-अलग सूचनाओं पर चार घायल व बीमार गौमाताओं को प्राथमिक उपचार देकर गौशालाओं व गौ आश्रयों में भेजा गया। सेवा कार्यों के दौरान गौपुत्रों ने कोरोना महामारी को लेकर जारी सभी गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से ध्यान रखा व पालन किया।
गौपुत्र सेना के मीडिया प्रभारी ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि गौपुत्र सेना कार्यालय को सूचना मिली की डीएन कॉलेज रोड ब्रह्म महाविद्यालय के पास एक गाय ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गयी है। सूचना के आधार पर गौपुत्र गुरमेश बिश्नोई सेना के अन्य सदस्यों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने के कारण गौ माता का एक पिछला पैर कट चुका है तथा शरीर पर अन्य जगह भी काफी चोटें हैं। गौपुत्र गुरमेश बिश्नोई ने दर्द से तड़प रही गौमाता को प्राथमिक उपचार देकर पट्टी आदि की और गौसेवा हेल्पलाइन की एंबुलेंस की सहायता से घायल गौमाता को तलवंडी गौशाला में पहुंचाया। इसी प्रकार पंजाबी धर्मशाला के पास आर्य बाजार में बीमार गाय की सूचना पर गौपुत्र गुरमेश बिश्नोई ने पहुंच कर गौमाता को प्राथमिक उपचार दिया। कैमरी रोड व सेक्टर 1-4 में अलग-अलग सूचनाओं पर गौपुत्र अशोक राठी ने अन्य गौपुत्रों के साथ पहुंच कर घायल व बीमार गौमाताओं को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें गौ आश्रयों में भिजवाया।