हिसार

आदमपुर : सांसों की जंग में मिला हौसले का सहारा, आक्सीजन पूर्ति की सार्थक पहल

सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर खरीदें 7 आक्सीजन कंसंट्रेटर

आदमपुर (अग्रवाल)
देशभर में कोरोना से जंग जारी है। सरकारी इंतजाम ना के बराबर हैं। प्राण वायु के लिए मरीजों के परिजन दर-दर भटक रहे है। जिले के अस्पताल हाउसफुल हो गए हैं, लेकिन हौसले ने अभी हिम्मत नहीं हारी है। हौसले की ऐसी ही कहानी आदमपुर के युवा व व्यापारियों की भी है, जो लगातार आक्सीजन के लिए क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रहे है। ऐसे युवा व व्यापारियोंं ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दुकान बंद कर सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर लोगों के सहयोग से लाखों रुपये जुटाकर सात आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदें हैं, ताकि आक्सीजन की कमी से किसी की मौत न हो।

आदमपुर के कुछ युवा, व्यापारियों व किसानों ने शनि सेवा दल व निहारो एग्रो प्रोडयूसर ग्रुप बनाया हुआ है। कोरोना का प्रकोप पुन: फैला तो संस्था ने इस बार भी मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी। आक्सीजन की डिमांड ज्यादा है, इसलिए सिलेंडर से पूर्ति हो पाना मुश्किल लगने लगा, तो संस्थाओं के प्रमुख सदस्य प्रवीण गोयल व सुमित जाजूदा के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि सभी मिलकर अधिकतम आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेंगे, ताकि आक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग किया जा सके।

सोशल मीडिया पर खुद प्रवीण गोयल ने 11 हजार रुपए का सहयोग शुरू किया, तो एक के बाद एक दानदाता भी आगे आ गए। प्रवीण गोयल बताते हैं कि 11 हजार से हुई शुरुआत में काफी लोग बड़ा सहयोग भी करने के लिए आगे आए हैं। शुरुआती स्तर पर 7 आक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने के लिए आर्डर कर दिया हैं, उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा आक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने का है। इस सप्ताह के अंत तक सहयोग से हम काफी कंसंट्रेटर खरीदने की स्थिति में होंगे। उन्होंने अन्य समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं से भी ऐसी मुहिम चलाने की अपील की है।

Related posts

मामा बना कंस, पीट—पीटकर भांजे की कर दी हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

हे राम! भारी गबन के साथ पकड़ा गया रोडवेज का परिचालक

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाडो पट्टी टोल पर किसानों का धरना, प्रदर्शन रहा जारी