हिसार

आदमपुर के लोगों के लिए युवा बने सुरक्षा कवच

आदमपुर(अग्रवाल),
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां लोग अपने घरों में बैठे है वहीं डा.सभाष चंद्रा फाउंडेशन के द्वारा युवा एवं खेल विकास परियोजना के अंतर्गत गांव सदलपुर, आदमपुर, मंडी आदमपुर और खारा बरवाला में यूथ क्लब गठित किए गए है, जिसका उद्देश्य युवा विकास, सामुदायिक जागरूकता, खेल विकास, ग्राम विकास, शिक्षा विकास, स्वास्थ्य विकास आदि मुद्दों पर कार्य हेतु प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। आदमपुर में डा.सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक दिनेश सोलंकी ने बताया कि परिस्थिति अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाऊन चालू है। इसी बीच मंडी में फसल खरीद के कार्य में किसानों का भारी संख्या में आवागमन जारी है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने सोशल डिस्टैंस बनानेे, संक्रमण से बचाव जागरूकता और व्यस्तता बनाने के लिए युवा संगठनों को अपील की है इसमें रेडक्रॉस सोसायटी और नेहरू युवा केन्द्र के साथ व्यवस्था बनाई जा रही है। डा.सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के युवाओं ने मंडी आदमपुर, कृष्णा इंडस्ट्रीज व चन्दा कॉटन मिल में किसानों की सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी व्यवस्था बनाने हेतु व्यवस्था कमान संभाली हुई है। ये युवा जहां लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रहे है वहीं आने-जाने वालों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवा रहे है।

Related posts

कार्यक्रम के बाद नीचे फेंके गए तिरंगों को हिन्दुस्तानी ने कई घंटे लगाकर सम्मान सहित उठाया

टोहाना में हुई महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में आदमपुर की किरण गोदारा ने जीता गोल्ड विजेता खिलाड़ी का निकाला विजयी जलूस

प्रणाामी संत सदानंद महाराज ने जीवन के कष्ट मिटाने के लिए दिए 3 मंत्र