हिसार

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतें जिलावासी : सीजेएम विशाल

हिसार,
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पैनल अधिवक्ता राजेंद्र पंघाल व उनकी टीम ने आवागमन कर रहे लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी बातें बताई गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि संकट के इस दौर में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। लोगों को इससे घबराने की बजाय सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क व समाजिक दूरी के नियम तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करके इस बिमारी से बचा जा सकता है।

Related posts

प्रसिद्ध समाजसेविका माता हरबंस कौर का देहावसान,समाज के लिए अपूर्णीनीय क्षति

सांसद बृजेंद्र सिंह 19 को लेंगे दिशा कमेटी की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना के मद्देनजर धारा 144 लागू, 20 या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध

Jeewan Aadhar Editor Desk