हिसार

आदमपुर : कोरोना संक्रमण से फिर गई एक जान

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण के गांव किशनगढ़ में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। हिसार के निजी अस्पताल में उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ में रेलवे फाटक के पास रहने वाले 71 वर्षीय किसान भूपसिंह मई माह की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालत बिगड़ने पर उनको हिसार सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शरीर में आक्सीजन का स्तर लगातार घटने के कारण उन्हें 6 मई से वेंटिलेंटर पर रखा गया था।
वेंटिलेंटर पर रखे जाने पर भी उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच 11 मई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों का अथक प्रयास भी उन्हें बचा नहीं पाया। बता दें, गांव किशनगढ़ में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी फैला हुआ है।

Related posts

यादव सभा कोलेजियम सदस्यों की बैठक आयोजित, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

21 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

अवैध असला व करोड़ों की सम्पति के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार