हिसार,
जिला बार एसोसिएशन ने राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से बार एसोसिएशन के माध्यम से 18 से 44 आयु वर्ग के अधिवक्ताओं के लिये पंजीकरण करवाकर विशेष वेक्सीनेशन कैंप लगवाए जाने की मांग की है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनदीप बिश्नोई, उपप्रधान राजेश यादव, सचिव संदीप बूरा, सह सचिव पीयूष तापडिय़ा व कोषाध्यक्ष सीताराम भाटी ने विचार-विमर्श करके इस संबंध में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन परिसर में पहले की भांति विशेष कैंप लगवाए जाने को अतिआवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन में लगभग 2500 सदस्य है, जिनमें 1500 से ज्यादा सदस्य 18 से 44 आयु वर्ग के है। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार टीकाकरण के लिये इनका पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है। पोर्टल पर पंजीकृत करवाते समय वकीलों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इनका पंजीकरण बार एसोसिएशन के माध्यम से करवाया जाए और बार परिसर में इन्हें टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाए। इसके अलावा 45 से ज्यादा आयु वर्ग वाले काफी अधिवक्ता भी टीकाकरण से वंचित है, इससे उन्हें भी काफी सुविधा रहेगी।
बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को वेक्सीनेशन कैंप लगाए जाते समय पूर्व में भी हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी, वह आगे भी कैंप लगवाये जाने की स्थिति में भी प्रदान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में जिला बार एसोसिएशन अपना पूरा सहयोग देगा।