हिसार

सरकार की गलत नीतियों व कोरोना के कारण प्रदेश के व्यापारियों का बुरा हाल : बजरंग गर्ग

दुकान खोलने का समय रात्रि आठ बजे तक करने के लिए व्यापार मंडल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

हिसार,
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में दुकानें शाम छह बजे बंद करने के समय को बढ़ाकर रात्रि आठ बजे तक करने की मांग पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तारेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन दिया। व्यापार मंडल ने हिसार के साथ-साथ प्रदेशभर में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार कोरोना की आड़ में व्यापारियों को नाजायज तंग किया जा रहा है। सरकार के नेतागण देश व प्रदेश में जगह-जगह भारी भीड़ जुटाकर सम्मेलन, उद्घाटन व आधारशिला रख रहे हैं, उन पर तो कोई पाबंदी नहीं है मगर दूध देने वाली गाय जो व्यापारी है उन पर सरकार द्वारा दुकानें शाम छह बजे तक खोलने की पाबंदी लगाकर परेशान करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शाम छह बजे दुकानें खोलने की पाबंदी लगाने से बाजार में ज्यादा भीड़ होती है और समय बढ़ाने से जनता को समान की खरीददारी करने का ज्यादा समय मिलने से ग्राहक धीरे-धीरे करके अपना सामान खरीद सकते हैं। नेताओं द्वारा किए जा रहे सम्मेलन व शाम छह बजे से पहले कोरोना नहीं आता, कोरोना शाम छह बजे के बाद आता है क्या।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार नए नियम बनाकर व्यापारियों को परेशान करने में लगी हुई है जबकि सरकार को ठप्प पड़े व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों की सहायता करनी चाहिए। सरकार ने सात साल में व्यापारियों को एक रुपए की भी रियायत नहीं दी, उल्टा जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्सों में बढ़ोतरी, धान पर मार्केट फीस एक प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत, लाइसेंस फीसों में भारी भरकम बढ़ोतरी, ट्रेड टैक्स आदि लगाकर जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों व कोरोना महामारी के कारण आज व्यापारी पुरी तरह से दुखी है, जबकि व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए और कोरोना के समय में व्यापारी व आम जनता को जो भारी भरकम नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करनी चाहिए।
इस मौके पर राजगुरु मार्केट एसोसिएशन प्रधान टीनू आहुजा, पूर्व प्रधान गौतम नारंग, संरक्षक महेश चौधरी, महासचिव सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन प्रधान अजय सैनी, ऑटो मार्केट पार्ट एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल, युवा व्यापार मंडल शहरी प्रधान मंगल ढालिया, सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रवाल संगठन जिला प्रधान एनके गोयल, ग्रीन व रैड स्कवेयर मार्केट के प्रधान प्रवीण गुप्ता, रेहडी एसोसिएशन प्रधान राजकुमार नांगरू व महेश वर्मा, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन प्रधान अनिल अरोड़ा, डोगराण बाजार एसोसिएशन प्रदीप शर्मा, पड़ाव बाजार प्रधान नरेश बंसल, ऑटो मार्केट विश्कर्मा सभा फेस-3 प्रधान दलबीर सिंह, व्यापार मंडल सलाहकार एडवोकेट गोपी चंद वर्मा, प्रदेश सह सचिव ऋषि राज बुड़ाकिया, संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, बस अड्डा एसो प्रधान ओमप्रकाश मलिक, महासचिव प्रदुमन गोयल, लोहा मंडी एसोसिएशन प्रधान सीताराम सिंगल, वकीलान बाजार प्रधान हरिहर शर्मा, पुरानी मंडी रोड प्रधान मनीष गोयल, फ्लैमिंगो मार्केट प्रधान नरेंद्र काठपाल, कटला रामलीला कमेटी के सह सचिव विनय जैन, श्याम मंडल प्रधान सुशील गर्ग, साहिल नारंग आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर के श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों के लिए अनेक प्रस्ताव पारित

सीएम विंडो की अनदेखी करने वाले अधिकारियों की नहीं अब खैर