हिसार

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जनता : डॉ. भारद्वाज

घरों में रहकर सहयोग करने की अपील, नवरात्र में घरों में ही करें पूजा, किसी भी झूठी अफवाहों से बचें

हिसार,
महर्षि दधीचि परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने लोगों से लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने जनता से सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने नवरात्र के दौरान लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र व प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन इस वायरस से देश को बचाने के लिए दिन रात प्रयास में लगे हुए हैं, उसमें हमें अपना पूर्ण सहयोग देते हुए घरों में रहना चाहिए। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि किसी भी झूठी अफवाहों से बचे और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारी वकर्मचारी नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको जरूरमंद वस्तुए उपलब्ध करवाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। इसलिए हम घरों में रहकर सरकार व प्रशासन की कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इटली चीन, फ्रांस जैसे देशों में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है, उसे देखते हुए हमें सरकार व अपने अपने जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करना होगा क्योंकि हमारी आबादी तो उन देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि यह भारत सरकार की सुझबूझ और देश के नागरिकों के संयम का नतीजा है कि दूसरे देशों में कोरोना वायरस इतने कहर के बावजूद हमारे देश में इस पर काफी हद तक रोक लगाई हुई है। इतना ही नहीं भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे देश के नागरिकों को सुरक्षित भारत लेकर आ रही। उन्होंने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन व सेना के जवानों का आभार जताते हुए कहा कि इस गंभीर स्थिति में वे देशसेवा में जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी उनकी सेवा भावनाओं को देखते हुए उनके आदेशों का पालन करना चाहिए। डॉ. भारद्वाज ने लोगों से इस दौरान घरों में रहकर व सावधानी बरतकर इस मुहिम में अपना योगदान देने की अपील की है।

Related posts

कर्मचारियों की मांगों के समाधान बारे सरकार गंभीर नहीं : सुरेश लांबा

चिट फंड के माध्यम से रुपये हड़पने वाला छठा आरोपी गिरफ्तार

बजरंग गर्ग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश के व्यापारी प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस की समस्या पर बातचीत की