हिसार

हिसार नगर निगम का काला दिन : 3 कर्मचारियों की असमय मौत से छाये गम के बादल

हिसार,
नगर निगम के लिए आज का दिन काला दिन रहा। प्रवीण कुमार और काला के बाद सफाई दरोगा रोहताश कुमार का निधन हो गया। एक साथ तीन साथियों के खोने का गम नगर निगम के प्रत्येक कर्मचारी के चेहरे पर दिखाई दे रहा है।

वहीं नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रधान व कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार करने वाली टीम इंचार्ज प्रवीन कुमार का बीते दिन निजी अस्पताल में निधन हो गया था। आज निगम के इतिहास में सबसे काला दिन है।

वे करीब 300 शवों का अंतिम संस्‍कार करवा चुके थे। खुद संक्रमित हुए तो तीन घंटे तक बेड नहीं मिला, ऑक्‍सीजन लेवल गिर गया और उनका निधन हो गया। मंगलवार सुबह ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में प्रवीन कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।

ये वहीं श्‍मशान घाट है जहां प्रवीन दूसरों को मोक्ष की राह दिखाते रहे। अंतिम संस्कार में महापौर गौतम सरदाना, पार्षद अनिल जैन, अमित ग्रोवर, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, डा रमेश पूनिया, नूर मोहमद, जयवीर वर्मा व नगर पालिका कर्मचारी संध के स्टेट कर्मटी व जिला कमेटी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपमंडल अभियंता कार्यालय पर धरना 22 को : रमेश शर्मा

जीप-बाइक भिडंत मामले में चालक नामजद

‘बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा’ को समाज में मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन

Jeewan Aadhar Editor Desk