हिसार

हिसार में मसूदपुर पंचायत ने हटाया लॉकडाउन, लिए कई चौकान्ने वाले निर्णय

हिसार,
जिले के गांव मसूदपुर गांव से चौकान्ने वाली खबर आई है। गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से कई चौकान्ने वाले फैसले लिए है। पंचायत के अनुसार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया कोरोना केयर सैंटर हटाया जाएगा। पुलिस प्रशासन और कोरोना से संबंधित किसी भी टीम की गांव में आने पर पूर्णता पाबंदी रहेगी।

गांव में पंचायत द्वारा तय कीमत पर ही फल और सब्जियां बेचने होंगे। गांव का कोई भी व्यक्ति कोरोना टेस्ट नहीं करवाएगा। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को पंचायत ने हटा दिया। गांव की सभी दुकानें पहले की तरह खुली रहेगी। गांव में की जाने वाली शादी समारोह में किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। शादी में लोग की संख्या को लेकर किसी भी प्रकार को कोई प्रतिबंद नहीं होगा। पंचायत द्वारा ही कमेटी का निर्माण किया गया है। कमेटी के 20 सदस्य हर वक्त गांव के बस स्टैंड पर मौजूद रहेंगे तथा पुलिस प्रशासन को गांव में आने से रोकेंगे।

Related posts

कालीरावण में अच्छी पहल: लड़की पैदा होने पर आयोजित किया ग्रामीण भोज, त्रिवेणी लगाकर किया कुआं पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

पति ने ईंट मारकर पत्नी की हत्या की, पुलिस पहुंची मौके पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में माकपा की जनसभा शनिवार