हिसार,
जिले के गांव मसूदपुर गांव से चौकान्ने वाली खबर आई है। गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से कई चौकान्ने वाले फैसले लिए है। पंचायत के अनुसार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया कोरोना केयर सैंटर हटाया जाएगा। पुलिस प्रशासन और कोरोना से संबंधित किसी भी टीम की गांव में आने पर पूर्णता पाबंदी रहेगी।
गांव में पंचायत द्वारा तय कीमत पर ही फल और सब्जियां बेचने होंगे। गांव का कोई भी व्यक्ति कोरोना टेस्ट नहीं करवाएगा। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को पंचायत ने हटा दिया। गांव की सभी दुकानें पहले की तरह खुली रहेगी। गांव में की जाने वाली शादी समारोह में किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। शादी में लोग की संख्या को लेकर किसी भी प्रकार को कोई प्रतिबंद नहीं होगा। पंचायत द्वारा ही कमेटी का निर्माण किया गया है। कमेटी के 20 सदस्य हर वक्त गांव के बस स्टैंड पर मौजूद रहेंगे तथा पुलिस प्रशासन को गांव में आने से रोकेंगे।