हिसार

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने जताई खुशी

हिसार अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम का प्रस्ताव विधानसभा में पारित होने का स्वागत

हिसार,
हिसार अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम का प्रस्ताव विधानसभा में पारित होने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।
विपिन गोयल ने कहा कि इससे देश के अग्रवाल समाज के करोड़ों लोगों में खुशी की लहर है। विपिन गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग इस मांग को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत थे। हरियाणा विधानसभा के शून्यकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार के नागरिक हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार रखने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। सरकार के इस कदम से अग्रोहा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रस्ताव के पारित होने पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और समाज के सभी सातों विधायकों का भी आभार व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय कदम है। पूरे विश्व में अग्रवाल समुदाय के लोग महाराजा अग्रसेन को अपना इष्टदेव मानते हैं। हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से रखे जाने से देश के इन करोड़ों अग्रवाल बंधुओं को भावनात्मक तौर पर बल मिला है। इस एयरपोर्ट का नामकरण करने पर वे मुख्यमंत्री और उप मुख्य्मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मानवता के प्रवर्तक, अहिंसा के पुजारी, गणतंत्र के संस्थापक, गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक, ‘एक ईंट एक मुद्रा’ की परंपरा शुरू कर समाज को एक नई दिशा देने वाली महान शख्सियत हैं। उनके नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण कर सरकार ने न्यायसंगत कदम उठाया है जिसके लिए वे सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Related posts

नवीन जिन्दल की कंपनी जेएसपीएल ने कोविड—19 से जंग के लिए दिए 25 करोड़

बाइक सवार टकराए, 1 की मौके पर मौत—3 गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदीप घरोंडा बने काजला खाप के प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk