हिसार

आदमपुर : पत्नी के प्रेम संबंध के शक में प्रेमी के बेटे को नहर में फैंकने का आरोप

आदमपुर (अग्रवाल)
अवैध सम्बंधों के शक की सजा एक 9 साल के मासूम को मिली है। मामला आदमपुर क्षेत्र के गांव भाणा का है। यहां के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी​ शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके बेटे को साजिश के तहत नहर में फैंक दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव भाणा निवासी विनोद कुमार ने आरोप लगाया ​है कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील ने उसके 9 वर्ष के बेटे सुमित को 22 मई शाम को 5 बजे घर के बाहर से बाइक पर बैठा कर ले गया। देर रात तक जब वे वापिस नहीं आए तो उसने सुनील को फोन किया। कई बार फोन करने पर भी सुनील ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद सुनील ने कॉलबैक किया। जब उससे अपने बेटे सुमित के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो उसे काजलहेड़ी के पास नहर में फैंक आया।

शनि और मंगल होंगे एक—दूसरे के सामने, घटेगी बड़ी घटनाएं—जानें विस्तृत रिपोर्ट


विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सुनील व उसके परिजनों को शक था कि मेरे सुनील की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी शक के चलते सुनील ने अपने पिता छबीलदास, मां मालू, भाई विष्णु व रिश्तेदार काशीराम के साथ मिलकर कर षड़यंत्र रचा। इस पड़यंत्र के तहत उसके 9 वर्षीय बेटे सुमित को शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे घर के आगे से बहला—फुसलाकर सुनील अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया और उसे नहर में फैंक आया। विनोद की शिकायत मिलते ही आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ व बच्चे की तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

करोना वायरस के चलते, हकृवि के कृषि मेला (खरीफ)-2020 में होगा विलंब

गाय व खेती को बनाएं एक-दूसरे के पूरक, जहर मुक्त खेती के लिए चलाएं अभियान : डॉ. कथीरिया

अग्रोहा धाम ने कोरोना के बचाव के लिए सरकार को हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया

Jeewan Aadhar Editor Desk