हिसार

नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चितता के साथ विदेश आना-जाना पूरी तरह पाबंद किया जाए : सत्यपाल अग्रवाल

महामारी को बढऩे से रोकने के लिए सख्ती की जाए

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मंडरा रहे खतरे को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सभी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगाने व भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चितता करने की मांग की है।
सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि अफ्रीका से मुंबई आने वाले कई यात्री कोरोना पोजिटिव पाये जाने व देश के कई हिस्सों में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के बाद एक बार फिर कोरोना संकट की आशंका उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा है कि दो बार पहले झेल चुके महामारी की गंभीर मार की पुनरावृत्ति ना हो, इसलिए सरकार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने सहित देश के अंदर सभी आवश्यक कदम तुरंत प्रभाव से उठाएं चाहे इसके लिए सख्ती भी अख्तियार क्यों न करनी पड़े। साथ ही उन्होंने मांग की है कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक जो वापस आना चाहते हैं, उन्हें भी पूरे कोरोना नियमों के तहत वापस लाने की सरकार व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Related posts

हिसार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 7 मामले मिले

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिस्तोल की नोक पर लूट करने के मामले में एक गिरफ्तार

नगर के अनेक वरिष्ठजन व अधिवक्ता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल