हिसार

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव को भेंट किए डस्टबिन

हिसार,
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत टीम ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव बहबलपुर में 60 लीटर की क्षमता वाले 20 डस्टबिन गांव के लोगों को वितरित किए। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत टीम के कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि खुले में पड़ा कचरा मक्खियों और अन्य रोग पैदा करने वाले कीटाणुओं के लिए एक तैयार प्रजनन स्थल प्रदान करता है और जानवरों के लिए भी खतरा है। यह कचरा बदबू, गंदगी के अलावा, कूड़ा फेंकने के लिए ये खुले स्थान की स्वच्छता और स्वच्छता मानकों के लिए एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने बताया कि घर से ही स्वच्छता की शुरुआत होती है। जब हर घर स्वच्छ रहेगा, तभी गांव भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा।
इस दौरान बहबलपुर गांव की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनैना, डॉ. प्रमोद व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने डस्टबिन वितरित करते समय गांव के लोगों से अपील भी की कि वे हर हाल में कूड़ा-कचरा डस्टबिन में ही डाले ताकि गंदगी न फैलने पाए और गांव को स्वच्छ रखा जा सके। जब हमारा गांव स्वच्छ होगा तभी हमारा समाज स्वस्थ होगा।

Related posts

निगम आयुक्त ने दिये ई दिशा केंद्र में काउंटर बढ़ाकर ओर बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताएगी युवा कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी : मनोज टाक

आदमपुर में शिव कॉलोनी में फांसी लगाकर की आत्महत्या