हिसार

जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड सुरक्षा किट का वितरण

हिसार,
जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार परिषद द्वारा कोरोना महामारी में शहर व आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इसी कड़ी में बरवाला अनाज मंडी, झुग्गी-झोपडिय़ों व ईंट भट्ठों पर सैफ्टी किट का वितरण किया गया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की बाल भवन के कर्मचारी कोविड-19 सेफ्टी किट के वितरण के साथ-साथ जानलेवा वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क पहनने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिला बाल कल्याण परिषद के सुपरवाईजर धर्मवीर, लिपिक अमरजीत व सतनाम सहित अन्य कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं।

Related posts

घोर कलयुग..जेठ पर ऐसा काम करने का आरोप कि आदमपुर पुलिस को करना पड़ा मामला दर्ज

किसानों के समर्थन में वकीलों का धरना जारी, बार कार्यकारिणी के फैसले पर एतराज जताया

जय मां दुर्गा मंडल ने बैकुंठ धाम में आरा मशीन लगवाई