हिसार

हाथ धोते समय नहर में गिरने से सदलपुर गौशाला के पूर्व प्रधान राजकुमार गोयल का निधन

आदमपुर,
सदलपुर गौशाला के पूर्व प्रधान राजकुमार गोयल का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से आदमपुर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह आज भी वे बंदरों को केले देने कालीरावण नहर के पास गए थे। केले देने के बाद वे नहर में हाथ धोने लगे तो उनका पैर फिसल गया वे अपना संतुलन खो बैठे और नहर में गिर गए। काफी देर तक घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश आरंभ की। नहर के किनारे स्कूटी मिलने पर आसपास के कुछ लोगों से घटनाक्रम का पता चला। इसके बाद तलाश करते हुए महलसरा पुल के पास पहुंचे तो उनको उनका शव पानी में दिखाई दिया। बाद में पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
राजकुमार गोयल ने अपने जीवनकाल में समाजसेवा से जुड़े अनेक कार्य किए। क्षेत्र की कई संस्थाओं को वो निरंतर आर्थिक सहयोग देते थे। सदलपुर गौशाला में उन्होंने कई सालों तक गौमाता की सेवा की। हर रोज बंदरों को केले देने जाते थे। उनके निधन पर आदमपुर के राजनीतिक, समाजिक व धार्मिक संगठनों ने शोक व्य​क्त करते ईश्वर से दिवंग्त आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ की शाखाओं के विस्तार के लिए काम करें पदाधिकारी : इन्द्र गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जलभराव एवं कीट हमलों से प्रभावित फसलों के लिए 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि जारी : अनूप धानक

डॉ. विक्रमजीत की दो पुस्तकों ‘मानवता का छोर’ व ‘नव भोर की ओर’ का विमोचन

Jeewan Aadhar Editor Desk