हिसार

कोरोना महामारी के खात्मे व विश्व कल्याण के लिए 21 दिन तक 21 धुणों के बीच तपस्या करेंगे सुखदेवानंद महाराज

अपने चारों ओर 21 धुणों की अग्रि जलाकर बीच में तपस्या करेंगे सुखदेवानंद महाराज

हिसार,
निकटवर्ती गांव हिंदवान में स्थित सेवार्थ गौशाला एवं गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के संचालक श्रीश्री 108 श्री सुखदेवानंद महाराज ने कहा है कि पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण व फंगस जैसी बीमारी के वायरसों को खत्म करने व विश्व कल्याण के लिए 1 जून मंगलवार को सेवार्थ गौशाला एवं गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के प्रांगण में भीषण गर्मी में समस्त साधु संतों व गांववासियों की उपस्थिति में हवन-यज्ञ करके व परमपिता परमात्मा व गुरुजनों के आशीर्वाद से प्रार्थना, अर्चना करके 21 दिनों के लिए 21 धूणों के बीच समाधी लगाकर तपस्या करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 जून से प्रतिदिन अपने चारों ओर 21 धूणों में अग्नि प्रज्जवलित करके उसके बीच बैठ कर रोजाना 3-4 घंटे तक तपस्या करेंगे। इससे पूर्व स्वामी सुखदेवानंद महाराज को कई घड़े जल के साथ विधि विधान से स्नान करवाया जाएगा। सुखदेवानंद महाराज विश्व कल्याण हेतु इससे पूर्व भी धूणों के बीच कई बार तपस्या कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि तप में बड़ी शक्ति होती है और इस प्रकार की गई तपस्या कभी निष्फल नहीं जाती।

Related posts

सैमीनार में खाद्य सुरक्षा के बारे में दी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में अध्यापकों ने बीइओ कार्यालय पर दिया धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने फूंका खेल मंत्री का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk