हिसार

आंधी के बाद आदमपुर में बरसात, मौसम हुआ सुहावना

आदमपुर,
शाम करीब पौने पांच बजे काली—पीली आंधी आने के बाद करीब छह बजे आदमपुर में बरसात आई। इस बरसात से आसमान में जमा रेत नीचे आ गए और आसमान साफ हो गया। बरसात के दौरान भी तेज हवाओं के चलने से ज्यादा देर बादल यहां बरस नहीं सके लेकिन गर्मी से राहत अवश्य मिल गई।
पिछले 4—5 दिनों से आदमपुर क्षेत्र में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में लोगों को बरसात की काफी इंतजार थी। आज बरसात चाहे कम हुई हो लेकिन बड़ी—बड़ी बूंदों के कारण गर्मी से राहत अवश्य मिल गई। हवा में ठंड़क आ जाने से लोगों के चेहरे पर चमक आ गई। लोगों ने घरों से बाहर आकर सुहावने मौसम का आनंद लिया।
बता दें, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने आज तेज आंधी के बाद बारिश होने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। ऐसे में लोग आंधी आने के बाद बारिश की इंतजार करने लगे थे। बारिश के आते ही लोगों में गर्मी से राहत मिलने की खुशी साफ दिखाई देने लगी।

Related posts

पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी : एसडीएम

बाबा बजरंग बली के जयकारों के साथ रवाना हुई ध्वजा यात्रा

‘इनोवेशन एट इंटरसेक्शन ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित