हिसार

आदमपुर : पीर दरगाह सेवक भगत गुरचरण रेवड़ी का निधन

आदमपुर,
खारा बरवाला स्थित पीर दरगाह के सेवक भगत गुरचरण रेवड़ी का 1 जून को शाम करीब साढ़े पांच बजे निधन हो गया। पिछले 3 सालों से दरगाह में ही रहकर सेवा कर रहे 58 वर्षीय भगत गुरचरण ​रेवड़ी को मंगलवार शाम को अचानक छाती में दर्द हुआ। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई।

बता दें, भगत गुरचरण रेवड़ी पिछले 25—30 सालों से दरगाह में सेवा के लिए जाते थे। लेकिन पिछले 3 सालों से वे पीर दरगाह में रहकर ही सेवा कार्य कर रहे थे। उनके निधन के समाचार से पीर भक्तों में शोक की लहर फैल गई। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 9 बजे खारा बरवाला में किया जायेगा। आदमपुर क्षेत्र की धार्मिक व समाजिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।

Related posts

आदमपुर : घरवाली के कारण जान आई आफत में..सात जन्म साथ देने वाली बनी जान की दुश्मन

सावधान हिसार! कोरोना के मिले 423 नए मरीज, रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज

एबिक ने वेबिनार के माध्यम से अपने स्टार्टअप को प्रशिक्षित किया : प्रो. के.पी. सिंह