हिसार

ना लाइसेंस..ना कोई दस्तावेज..मजे से चल रहा था मेडिकल स्टोर

हिसार,
जिले के गांव सीसर में CM फ्लाइंग ने मंगलवार देर रात एक अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि गांव के अड्‌डे पर चल रहे इस मेडिकल स्टोर का संचालक कोई लाइसेंस या दूसरा दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद यहां से 35 तरह की दवाइयां सील की गई हैं। फिलहाल ागे की कानूनी कार्रवाई का क्रम जारी है।

दरअसल, राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि हिसार जिले के गांव सीसर में बस स्टॉप पर स्थित मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा है। टीम ने सिरसा के ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर मंगलवार देर रात इस मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। उस वक्त स्टोर पर रमेश नामक व्यक्ति मौजूद था, जिसके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस वगैरह नहीं मिला।

बताया जाता है कि इस दुकान के अंदर 35 प्रकार की विभिन्न बीमारियों की दवा मौजूद थी। आखिरकार टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर से मिली तमाम दवाइयों को जब्त कर लिया और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

20 रुपये में मिलेगा एक लीटर सरसों का तेल

सोनाली ने संभाला हरियाणा कला परिषद की हिसार की क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार

आदमपुर ढाणियों में कुएं में गिरी गर्भवती भैंस को रेस्क्यू कर निकाला