हिसार

आदमपुर में घटे कोरोना संक्रमण के मामले, मिले 12 संक्रमित केस

आदमपुर,
अदमपुर में कोरोना का संक्रमण धीरे—धीरे कम होने लगा है। आंकड़ों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इससे लोगों में दोबारा से डर की जगह उत्साह दिखाई देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 1 अप्रैल को मंडी आदमपुर में 6 तथा आसपास के गांवों में भी 6 कोरोना संक्रमित मिले।

हल्दी का ज्यादा प्रयोग भी कर देगा बीमार—जानें पूरी रिपोर्ट


सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंडी आदमपुर में 16 वर्षीय छात्र, 25 व 34 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 50 वर्षीय दुकानदार, जवाहर नगर रामदेव मंदिर के पास 30 वर्षीय दुकानदार तथा रेलवे स्टेशन के सामने 62 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिले। दूसरी तरफ, गांव आदमपुर में 38 वर्षीय युवक तथा 13 वर्षीय छात्र, दड़ौली में 28 वर्षीय युवक, सीसवाल में 28 वर्षीय युवक, मोड़ाखेड़ा में 45 वर्षीय महिला तथा कालीरावण में 31 वर्षीय सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला।

Related posts

कोरोना के चलते अमावस्या का भंडारा नहीं लगाने का निर्णय

लुवास कर्मचारी सुनील लिपिक पद पर पदोन्नत

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम ने दिया आदमपुर को नगर पालिका बनाने का सुझाव, गेंद डाली मुनीष ऐलावादी के पाले में