उपायुक्त व मेयर के दखल के बाद बिजली निगम के अधिकारी आए हरकत में
हिसार,
बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर सेक्टर 33 निवासियों का अल्टीमेटम रंग लाया है। मेयर गौतम सरदाना और उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद बिजली निगम ने दो दिन के अंदर सेक्टर में ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है।
सेक्टर 33 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टरवासियों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद मेयर गौतम सरदाना ने मामले पर गौर करते हुए एसोसिएशन से इस बारे में बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी ली। मेयर गौतम सरदाना ने इसको लेकर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी से बातचीत की और उनको मामले की जानकारी दी। इसके बाद उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाया। इस पर प्रधान राजपाल नैन और सचिव डा. ललित श्योराण उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त को सेक्टर के हालात की विस्तार से जानकारी दी। इस पर उपायुक्त ने बिजली निगम के एसई से बातचीत की। एसई ने कार्यकारी अभियंता सतीश की समस्या के समाधान को लेकर जिम्मेवारी लगाई। कार्यकारी अभियंता सतीश ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर सेक्टर में ट्रांसफार्मर लगाए दिए जाएंगे। इस पर एसोसिएशन ने एसई आवास पर अपने पड़ाव के कार्यक्रम को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया।
एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टरवासी पिछले करीब एक माह से बिजली की बेहद कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण भीषण गर्मी के इस मौसम में सेक्टरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग पूरी रात केवल पंखें के सहारे गुजारने को मजबूर हैं। कम वोल्टेज के कारण घरों में लगे कूलर व एसी मात्र शो पीस बन कर रह गए हैं। एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टर की समस्याओं को लेकर जब सेक्टरवासी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और बिजली निगम के अधिकारियों से मिलते तो दोनों विभागों के अधिकारियों ने एक दूसरे के विभाग पर जिम्मेदारी डालकर अपना पल्ला झाडऩे का काम किया। दोनों विभागों के पाटों में सेक्टरवासी पीस रहे हैं और सेक्टर की समस्याएं जस की तस खड़ी हैं।