फतेहाबाद

विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों से मांगी माफी

टोहाना,
टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि 1 तारीख को टोहाना में हुई घटना में जिन लोगों ने भी मेरे साथ जो कुछ किया मैं उन्हें माफ करता हूं। बबली ने कहा कि इस घटना के दौरान जो भी शब्द मेरे मुंह से निकले वह शोभनीय नहीं थे, मैं उन शब्दों को वापस लेता हूं और खेद प्रकट करता हूं।

बता दें, इससे पहले आज दिनभर किसानों का टोहाना आना जारी रहा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व योगेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ टोहाना पहुंचे। किसान नेताओं ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शनिवार को टोहाना के अनाजमंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। किसान अब गिरफ्तारियां देंगे।

टोहाना में राकेश टिकैत करीब सवा 2 बजे पहुंचे। उन्होंने पहुंचते ही ऐलान किया कि पुलिस को किसानों को गिरफ्तार करने का शौक है। इसलिए हम गिरफ्तारी देने आए हैं। अब पुलिस को चाहिए कि हमें गिरफ्तार करे। पुलिस के पास वारंट भी होना चाहिए कि वो हमें गिरफ्तार कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अब वारंट लेकर आए और हम सभी को गिरफ्तार लेकर पक्के में जेल लेकर जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टोहाना के विधायक ने गलत किया। पुलिस ने केवल किसानों पर मामला दर्ज कर दिया । हमारे कुछ साथी घायल हुए। हमारी तरफ से शिकायत दी गई। लेकिन अभी तक विधायक के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस ने टोहाना में नौ कंपनियां तैनान कर रखी थी। शनिवार सुबह से ही जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, एसपी राजेश कुमार सहित अनेक पुलिस अधिकारी टोहाना पहुंच गए हैं। किसी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।

Related posts

भाजपाईयों पर खूब गरजे कांग्रेसी, पीएम का जलाया पुतला

अलीपुर बरोटा व अग्रवाल कॉलोनी रतिया क्षेत्र कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी बफर जोन मुक्त

डीसी डा. बांगड़ ने भड़ोलावाली गौशाला में नवनिर्मित शैड व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सप्लाई का उद्घाटन किया

Jeewan Aadhar Editor Desk