फतेहाबाद

नव नियुक्त उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने संभाला पदभार

फतेहाबाद
जिला के नव नियुक्त उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को फतेहाबाद के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। रवि प्रकाश गुप्ता 2007 बैच के आईएएस है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सहायक कलेक्टर, एसडीएम, एडीसी आदि अन्य विभिन्न पदों पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इसके उपरांत 2015 से हरियाणा प्रदेश में नियुक्ति होने उपरांत मुख्य सतर्कता अधिकारी एचएसवीपी, गुरुद्वारे प्रबंधों के चुनाव आयुक्त, शहरी संपदा विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी, पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक, स्वास्थ्य, वित्त विभाग, गृह विभाग में विशेष सचिव आदि पदों पर सेवा दे चुकें है। जिला कैथल में भी उपायुक्त पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उन्होंने 30 दिसंबर से जिला फतेहाबाद में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद शहर देश के इतिहास में अपना एक अलग स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि वे शहर व गांवों की तरक्की के लिए हमेशा अग्रसर है।

Related posts

हिसार हादसा अपडेट : पिता को आए हार्ट अटैक के चलते तेज चला रहे थे गाड़ी, पिता, 2 पुत्र व चाचा की हुई मौत

सरकारी स्कूल में लव—अफेयर गाना फिल्माना पड़ा महंगा, कंपनी—डायरेक्टर और आयोजकों पर होगा मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिस्तौल के बल पर अपहरण कर ​महिला से रेप

Jeewan Aadhar Editor Desk