हिसार

एचएयू के 16 स्टार्टअप्स को मिलेगी दो करोड़ की राशि, करेंगे व्यवसाय : कुलपति

एबिक व स्टार्टअप्स के बीच हुए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबिक) व आरकेवीवाई स्कीम रफ्तार के तहत चयनित एग्री स्टार्टअप्स के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज ने कहा कि देश के युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों व प्रथम पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर को आगे ले जाने के लिए एबिक निरंतर कार्यरत है। इसी कड़ी में हाल ही में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार स्कीम में 16 स्टार्टअप्स को 2 करोड़ 13 लाख की राशि कृषि एवं कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृत की गई है। इसी के मद्देनजर एबिक और चयनित 16 स्टार्टअप्स के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जल्द ही इन्हें यूनिवर्सिटी के नियमों व शर्तों के अनुसार इस राशि की पहली किस्त आबंटित की जाएगी। इस अनुदान राशि का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना व खेती से संबंधित अपने उत्पादों व तकनीकों को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाना है। इस अनुदान राशि से स्टार्टअप्स अपने व्यवसाय को तेजी के आगे बढ़ाने के साथ साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगे जिससे वे बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान कर सकेंगे।
इनको मिलेगी अनुदान राशि, बढ़ाएंगे व्यवसाय
एबिक के बिजनेस मैनेजर विक्रम सिंधु ने बताया कि वर्ष 2020 में आरकेवीवाई रफ्तार स्कीम के तहत 49 स्टार्टअप्स ने 2 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण लिया था, उनमें से 30 स्टार्टअप्स की प्रस्तुति कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की गठित कमेटी के समक्ष हुई थी, जिनमें से 16 स्टार्टअप्स को अनुदान राशि प्रदान करने के लिए चुन लिया गया है। उन्होंने बताया जिनको अनुदान राशि मिलनी है उनमें नितिन ललित की अल्फा एडवांटेक एलएलपी को 24 लाख, शशांक गुप्ता की ओरन्या सोलूसंस प्राइवेट लिमिटेड को 18 लाख, अंकित अहलावत की कंपनी हर्बचिक एफ एंड बी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 15 लाख, रविन शर्मा की प्लांट ब्रो लाइफ साइंस को 18 लाख, नीरज रॉय की कंपनी एबिगबॉस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड को 24 लाख, गुरूवंत सिंह बीजी इनोवेटक प्राइवेट लिमिटेड को 22 लाख, राजेंद्र सिंह पूनिया की पूनिया एंड पूनिया की एग्रो इंडस्ट्रीज को 25 लाख, सुनील कुमार की अरेबल एग्री साइंस प्राइवेट लिमिटेड को 12 लाख, मृदुला भारद्वाज की प्लुटस प्लस हैंडीक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 15 लाख, भूप सिंह की बॉयोलिफ मैन्युफेक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 10 लाख, योगेश जोशी की पोजीडियन ग्रीन को पांच लाख, अर्जुन मोहिल की सहदार एलएलपी को 5 लाख, मोहित दांगी की डाइम एग्रो एलएलपी को 5 लाख, अंशुल ललित की एल्फा प्लांटर्स एंड नर्सरिज को 5 लाख, नवीन कुमार की किसान फैमिली डॉक्टर को 5 लाख और गुरविंद्र सिंह की यूनिक्युलिफ एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड को 5 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
पूरी लगन से बढ़ाएं व्यवसाय, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक एवं आरकेवीवाई स्कीम रफ्तार के नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसके सहरावत ने बताया कि चयनित स्टार्टअप्स और एबिक के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर ऑनलाइन माध्यम से कोरोना महामारी संबंधी जारी सभी हिदायतों का पालन करते हुए किए गए हैं। उन्होंने एग्रीमेंट के नियम व शर्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्टार्टअप्स को कहा कि आप पूरी लगन से अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं ताकि देश के नौजवान पे्ररित होकर अपना स्टार्टअप्स खड़ा कर सकें। उन्होंने इस बार पर भी जोर दिया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आपके साथ मिलकर इंटर्नशिप कौशल विकसित कर पाएं व उनको इंटर्नशिप करने का मौका दें।
जल्द ही मांगे जाएंगे आवेदन
एबिक के नोडल अधिकारी डॉ. एसके गोयल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि हरियाणा व समीपवर्ती राज्यों के प्रोग्रेसिव किसानों, विद्यार्थियों, उद्यमियों व कृषि के क्षेत्र में नवाचार पर काम करने वाली कंपनियों व अपना नया व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं के लिए आर.के.वी.वाई. रफ्तार स्कीम के तहत पहल-2021 व सफल-2021 नामक कार्यक्रमों के माध्यम से जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in व www.abichauhisar.com पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related posts

रोडवेज कर्मियों ने किया किसानों व आंगनवाड़ी महिलाओं के समर्थन में प्रदर्शन, चक्का जाम की दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी खली, किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बारात में डीजे पर हुई कहासूनी और खाने से पहले चले लात—घूंसे और डंडे