केन्द्र सरकार पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करें, जीएसटी के दायरे में लाए
हिसार,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों का असर सीधा आम जनता पर पड़ रहा है। पेट्रोल व डीजल के रेट बढऩे से घरेलू व आवश्यक वस्तुएं भी आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि उद्योग व खेती में काफी बड़ी मात्रा में डीजल उपयोग होता है, ट्रांसपोर्ट तो पूर्ण रूप से पेट्रोल और डीजल पर निर्भर करती है। पेट्रोल और डीजल के रेट बढऩे से ट्रांसपोर्ट का किराया लगभग 30 प्रतिशत तक महंगा होने से आम उपयोग में आने वाला समान महंगा हो गया है। यहा तक कि डीजल महंगा होने से हर उद्योगों में उत्पादन की लागत बढ़ गई है। खेती में उपयोग में आने वाले इंजन व ट्रेक्टर पूरी तरह से डीजल पर निर्भर करते है। डीजल महंगा होने से खेती करना भी किसान के लिए बहुत महंगा हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा बार-बार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाकर जनता की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोल व डीजल पर लगने वाली भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी कम करें व पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि आम जनता पर जो पेट्रोल व डीजल की भारी भरकम रेटों की बढ़ोतरी की मार पड़ रही है उससे आम जनता जो मंहगाई से जूझ रही है उससे कुछ राहत मिल सके।