हरियाणा

स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़,
हरियाणा में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अब प्रदेश के स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने 15 जून तक स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की थी, लेकिन अब इन्हें बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि महामारी से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसे 15 दिन के लिए यानि 19 जून तक बढ़ाया गया है। अब सरकार द्वारा दोबारा 15 दिन के लिए अवकाश बढ़ा दिया गया है। इस बारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राज्‍य में कोरोना के हालात अब भी बने हुए हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है।

Related posts

सरकार को झटका, निुयक्तियों में भी आर्थिक आधार के आरक्षण पर रोक

चरखी दादरी हादसा : 5 वर्षीय आरुश की हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

जब कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ गई गोल्डन गर्ल मनु भाकर