जीटी की सफाई नहीं होने पर निगमायुक्त ने एएसआई के स्पष्टीकरण के दिये आदेश
हिसार,
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को वार्ड नंबर सात के पार्षद मनोहर लाल के साथ शिव नगर की विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने शिवनगर के गवर्नमेंट हाई स्कूल के सामने की सडक़ की पैमाइश करवाई। साथ ही सडक़ के सैंपल भरवाए और जांच करवाने के आदेश दिए। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वार्ड 7 की गलियों की जीटी साफ नहीं करने पर एएसआई के स्पष्टीकरण के आदेश दिये और सभी जीटी को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शिवनगर की विभिन्न सडक़ों में पेयजल लाइन बिछाने के बाद एजेंसी ने सडक़ों का लेवल ठीक नहीं किया है। निगमायुक्त ने एमई को आदेश दिए कि अमरूत योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने के बाद सडक़ का लेवल ठीक नहीं करने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें। आज तक सडक़ों के लेवल ठीक करने को लेकर एजेंसी को जारी किये गये नोटिस की डिटेल रिपोर्ट सौंपे।
पार्षद मनोहर लाल ने निगमायुक्त को कप्तान स्कूल की मुख्य सडक़ पर जलभराव की समस्या से अवगत करवाया। लोगों ने मांग की कि जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए। सीवरेज लाइन ब्लॉक होने के कारण सडक़ से बरसाती पानी की निकासी नहीं होती है। निगमायुक्त ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग को सीवरेज समस्या को लेकर पत्राचार किया जाएगा जिससे निगम की सडक़ों को नुकसान न हो और जलभराव न हो। निरीक्षण के दौरान एमई प्रवीण गंगवानी, एमई अंकुर, एएसआई रोहित सहित वार्ड के विभिन्न लोग मौजूद रहे।