हिसार

गौपुत्र संपत की 37वीं जयंती पर गौपुत्रों ने परिवारों सहित लगाए 50 हजार से अधिक पौधे

गौपुत्र सेना ने पांच लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण वर्ष मनाने का ले रखा है संकल्प

हिसार,
गौपुत्र सेना गौसेवार्थ मिशन एक रुपया-एक रोटी संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष गौलोकवासी गौपुत्र संपत सिंह की 37वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में गौपुत्रों ने 11 हजार त्रिवेणियों सहित 50 हजार से अधिक पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौपुत्र सेना के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौलोकवासी संपत सिंह के पिता रमेश कुमार के आह्वान पर गौपुत्र सेना ने गौपुत्र संपत सिंह की दूसरी बरसी 13 मई, 2022 तक पांच लाख पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण वर्ष मनाने का संकल्प ले रखा है। इसी कड़ी में गौपुत्र संपत सिंह की जयंती के अवसर पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित नौ प्रदेशों में सेवा कार्य कर रहे गौपुत्रों ने अपने परिवारों सहित पौधरोपण अभियान चलाया।
गौपुत्र सेना के मीडिया प्रभारी ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि पौधरोपण अभियान के दौरान गौपुत्रों ने 11 हजार त्रिवेणियां भी लगाई। पौधरोपण के साथ-साथ सभी गौपुत्रों ने इन पौधों के संरक्षण की भी शपथ ली। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र रमेश कुमार ने 50 हजार से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य प्राप्ति पर सभी गौपुत्रों को हार्दिक बधाई व आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि गौपुत्र सेना रूपी जो पौधा जन मानस में गौसेवा व जीव सेवा का भाव पैदा करने के लिए गौपुत्र संपत सिंह ने लगाया था उस पौधे को प्रत्येक गौपुत्र सींच वटवृक्ष का रूप देगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को एक रुपया-एक रोटी अभियान से जोडक़र संपत सिंह के सपने को साकार किया जाएगा। जब हर घर से हर रोज एक रुपया गाय के चारे एवं रोटी के लिए व एक रुपया उनके उपचार के लिए निकलना शुरू होगा तो लाजमी है कि उस परिवार की गौसेवा के प्रति भावना पैदा होगी ही।

Related posts

जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड सुरक्षा किट का वितरण

मिशन चहक के तहत पांचवा शिविर आयोजित, 292 महिलाओं ने लिया हिस्सा

आदमपुर मतलब रक्तदानियों का शहर, 18 से 65 साल तक के लोगों ने किया रक्तदान